Press "Enter" to skip to content

बिहार में थम नहीं रहा जमीन का वि’वाद, बेतिया में 6 राउंड फाय’रिंग, 2 लोगों को लगी गो’ली

बिहार: पश्चिम चंपारण के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है जहां भूमि वि’वाद में 6 राउंड फाय’रिंग हुई है। फा’यरिंग की इस घट’ना में दो लोगों को गो’ली लगी है वही आधा दर्जन लोग घा’यल हो गये हैं। घ’टना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नौतनवा गांव की है जहां धान रोपनी को लेकर दो पक्षों में देखते ही देखते हिं’सक झ’ड़प हो गई।

2 लोगों को लगी गोली; 6 घायल, जमीन के विवाद का है मामला | 2 people got shot;  6 injured, matter of land dispute - Dainik Bhaskar

एक पक्ष के द्वारा तीन राउंड फाय’रिंग की गई जिसमें दूसरे पक्ष के दो लोग गो’ली लगने से घा’यल हो गए हैं। वही दोनों पक्ष के भि’ड़ंत में आधा दर्जन लोग घाय’ल हो गये हैं। घा’यल इलियास संतरेज को गो’ली लगी है। बताया जाता है कि 10 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में पूर्व से वि’वाद चल रहा था आज सुबह जब धान की रोपनी करने गये तब उसी समय दोनों पक्षों के बीच मा’रपीट हो गई।

जिसके बाद देखते ही देखते एक पक्ष ने फाय’रिंग करना शुरू कर दिया। घाय’लों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  शिकारपुर थाना पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फा’यरिंग की इस घट’ना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share This Article
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *