भागलपुर: सुल्तानगंज, श्रावणी मेला में बंगाल के कांवरिया हर वर्ष और कांवर लेकर अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम जा रहे हैं। गुरुवार को मानेश्वर महाकाल, बाबा घुसूड़ीधाम, हावड़ा के 25 उत्साही कांवरिये कांवर पर केदारनाथ मंदिर का स्वरूप बनवाकर छठी बार कांवर यात्रा में जा रहे हैं।
यात्रा में शामिल गौतम महतो, फोषण जीत दास कहते हैं कि हम लोग इसे हावड़ा में ही तैयार करा कर रेल मार्ग से लेकर सुल्तानगंज पहुंचते हैं। यहां से पुनः स्वरूप देकर साज सज्जा और पूजा-अर्चना कर, गंगा जल ले भोले नाथ के दरबार बाबाधाम जा रहे हैं। हमलोग हर वर्ष नए स्वरूप में कांवर लेकर जाते हैं।
बेलदौर खगड़िया के बम भी बंगाल के कांवरिया से पीछे नहीं हैं। गुरुवार को बेलदौर खगड़िया से आए 11 कांवरियों के जत्थे ने पहली बार देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत 42 किलो का कांवर लेकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान किया। जत्थे में शामिल प्रदीप, आनंद आकाश ने बताया कि इस कांवर को सुल्तानगंज में ही तैयार कराया है। इसमें लगभग ₹21000 खर्च आया है। धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा है। हम लोग सभी कांवरिया पीठ पर पीठिया रखेंगे जिसमें डब्बे में गंगा जल रहेगा। साथ ही सभी बारी-बारी से कांवर उठाकर चलेंगे।
Be First to Comment