सुल्तानगंज: भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा से जल भरने के लिए में दूर दराज से कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. दूसरे राज्यों से आने वाले ज्यादातर कांवड़िया ट्रेन का सहारा ले रहे हैं. ट्रेन से सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचते हैं और फिर उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम जाते हैं. ट्रेन से आने वाले कांवड़ियो को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए मालदा रेल डिवीजन ने सुल्तानगंज में कई तरह के विशेष इंतजाम किए हैं।
दरअसल, कांवड़ियों के लिए 5 जोड़ी ट्रेनों का दो-दो मिनट ठहराव किया गया है. अब 37 जोड़ी ट्रेनें यहां ठहर रही हैं। गोरखपुर से देवघर भाया भागलपुर सुलतानगंज एक मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है. इसके साथ ही स्टेशन पर कांवड़ियों के ठहरने के लिए शेड बनाये गए हैं, शौचालय व शुद्ध पेयजल की सुविधा है. एंबुलेंस के साथ-साथ मेडीकल टीम भी रेल अस्पताल में तैनात है. यहां कांवड़िया आकर दवाई ले रहे हैं।
वहीं महिला हेल्प डेस्क, पूछताछ केंद्र बनाये गये हैं. सुरक्षा को लेकर जीआरपी व आरपीएफ की टीम तैनात है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आरपीएफ के अधिकारी व सिपाही कांवड़ियों को नशाखोरी के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं. कुल मिलाकर रेलवे ने भी दो मासीय सावन को लेकर बेहतर इंतज़ाम किया है. जिसका कांवड़िया लुत्फ भी उठा रहे हैं।
सुल्तानगंज में जिन ट्रेनों का ठहराव किया गया है…
- 12253 यशवंतपुर भागलपुर अंग एक्सप्रेस- पूर्वाह्न 8:25 में पहुंच रही है 8:27 में प्रस्थान कर रही है.
- 12254 भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस- अपराह्न 2:15 में पहुंच रही है 2:17 में प्रस्थान कर रही है.
- 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस अपराह्न 13:43 में पहुंच रही है 13:17 में प्रस्थान कर रही है.
- 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस अपराह्न 2:08 में पहुंच रही है 2:10 में प्रस्थान कर रही है.
- 13429 मालदा टाउन आनंद विहार एक्सप्रेस अपराह्न 13:16 में पहुंच रही है 13:18 में प्रस्थान कर रही है.
- 13430 आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस अपराह्न 18:11 में पहुंच रही है 18:13 में प्रस्थान कर रही है.
- 15620 कामाख्या गया एक्सप्रेस 12:18 में पहुंच रही है कि 12:20 में प्रस्थान कर रही है.
- 15626 अगरतला देवघर एक्सप्रेस पूर्वाह्न 01:56 में पहुंच रही है 01:58 में प्रस्थान कर रही है.
- 15625 देवघर अगरतला एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11:03 में पहुंच रही है 11:05 में प्रस्थान कर रही है.
इन सभी ट्रेनों का सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव नहीं था, श्रावणी मेले को लेकर दो महीने ट्रेनों का ठहराव दो-दो मिनट किया गया है।
Be First to Comment