Press "Enter" to skip to content

ICSE बोर्ड ने 10 वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत, जारी किया नोटिस

आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है। 1 जुलाई से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है।

CISCE 10th 12th Exam Centre Update: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है। ये नोटिस 10वीं और 12वीं के बचे पेपर्स की परीक्षा के संबंध में है। बोर्ड ने आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) के स्टूडेंट्स को दो बड़ी राहतें दी हैं।

नोटिस में लिखा है कि कई स्कूलों और पैरेंट्स ने बोर्ड के पास एग्जाम सेंटर बदले जाने की रिक्वेस्ट भेजी थी। लॉकडाउन के कारण कई बच्चे उस शहर में नहीं हैं जहां उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था। हालात और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सीआईएससीई ने सेंटर बदलने का विकल्प देने का फैसला किया है।

बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स जिस शहर / जिले / राज्य में हैं, वहां के आईसीएसई स्कूल में बचे पेपर्स की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

कैसे बदलें एग्जाम सेंटर
अगर आप अपना एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं, तो उस स्कूल में रिक्वेस्ट/एप्लीकेशन भेजें जहां आपने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था। ये रिक्वेस्ट आपको 7 जून 2020 तक भेज देनी होगी। सेंटर बदलने के लिए किसी अतिरिक्त फीस की जरूरत नहीं है।

जो बच्चे परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनका क्या
बोर्ड ने स्टूडेंट्स को एक और बड़ी राहत दी है। सीआईएससीई ने नोटिस में लिखा है कि अगर कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण कोई स्टूडेंट 1 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे कंपार्टमेंटल एग्जाम के समय दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

बोर्ड ने बताया है कि 1 जुलाई से परीक्षाएं कैसे कराई जाएंगी, इसे लेकर जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *