पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में चल रही विपक्षी दलों की अहम बैठक खत्म हो गयी। बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दलों को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेवारी नीतीश कुमार को दी गयी है। नीतीश को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है। 10 या 12 जुलाई को शिमला में विपक्षी दलों की एक बार फिर बैठक होगी। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। जिसमें विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। इस दिन अंतिम रूप से महत्वपूर्ण फैसले लिये जाएंगे।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। जिसमें अरविंद केजरीवाल, स्टालिन और भगवंत मान को छोड़ विपक्षी दलों की बैठक में शामिल सभी नेता मौजूद रहे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन और पंजाब सीएम भगवंत मान की फ्लाइट थी इसलिए वे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पटना से रवाना हो गये।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिट्टी चोखा और स्पेशल गुलाब जामुन खिलाने के लिए धन्यवाद दिया। राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है इसमें हम सब एक साथ खड़े हैं। हमने यह निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे। कुछ ही समय में अगली मीटिंग होगी। ऑपोजिशन यूनिटी की एक प्रोसेश है। जिसे जारी रखा जाएगा।
Be First to Comment