Press "Enter" to skip to content

बिहार कोरोनावायरस अपडेट 16 माैत, 149 नए पाॅजिटिव

पटना. देश में काेराेना संक्रमण के ऑकरे भयावह हाेते जा रहे हैं। गुरुवार काे सबसे ज्यादा 7,135 मरीज मिले।अब कुल संख्या 1,60,666 हाे गई है। इसके साथ ही भारत में एशिया के सबसे ज्यादा मरीज हाे गए हैं।

इससे पहले तुर्की में एशिया के सबसे ज्यादा 1,59,797 मरीज थे। वहीं बिहार में कोरोना से गुरुवार काे 16वीं मौत भोजपुर में प्रवासी मजदूर की हुई है। वहीं गुरुवार काे 149 नए मरीज मिले। इनमें पटना के 16 शामिल हैं।


इधर, भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मरीजाें वाले देशाें की सूची में भी नाैंवे स्थान पर पहुंच गया है। ज्यादा रियायताें वाले लाॅकडाउन 4.0 के 10 दिन में 60 हजार मरीज मिले हैं। मरीजाें की संख्या तेजी से बढ़ने के बीच लाॅकडाउन का चाैथा चरण 31 मई काे खत्म हाे रहा है।

गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियाें से फाेन पर चर्चा कर पूछा कि जून से क्या-क्या खाेलना चाहिए।

हर बार लाॅकडाउन खत्म हाेने से पहले पीएम ही मुख्यमंत्रियाें के साथ वीडियाे काॅन्फ्रेंस करते थे। लेकिन, इस बार शाह ने बातचीत की। सूत्राें के अनुसार, ज्यादातर सीएम ने किसी न किसी रूप में लाॅकडाउन जारी रखने की वकालत की है।

बिहार में अबतक 3185 मरीज

उधर, नालंदा के चंडी प्रखंड कार्यालय को सील कर दिया गया है। नवादा के 10, भागलपुर के 17, बेगूसराय के 20, नालंदा के 13, गया व पूर्णिया के 12-12, पूर्वी चंपारण के 11, भोजपुर के 7, सारण, सीवान व खगड़िया के 5-5, वैशाली व कैमूर के 4- 4, मुजफ्फरपुर व सुपौल के 3-3, गोपालगंज के 2, अरवल व औरंगाबाद के 1-1 नए पाॅजिटिव हैं। राज्य में अब तक 3185 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *