पटना: बिहार के अधिकांश जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से गुड न्यूज आई है।बांका, लखीसराय और मुंगेर जिले में अगले दो से तीन घंटों के अंदर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और वज्रपात गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक मौसम सामान्य ना हो जाए, बाहर ना निकलें। बता दें कि मौसम विभाग ने आज 27 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है। साथ ही किशनगंज में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में औरेंज अलर्ट
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में एक दो जगहों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को इन जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का औरेंज अलर्ट जारी किया है।
गौरतबल है कि रविवार को पटना समेत कई जिलों में आसमान से राहत की बूंदें बरसीं। हालांकि बारिश की मात्रा कम होने से अभी उमस और गर्मी की स्थिति है। पटना समेत प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही का सिलसिला बढ़ने से बारिश की उम्मीद बढ़ी है। बारिश की गतिविधियां मंगलवार से कई जिलों में बढ़ेंगी। बारिश की गतिविधियां अगले तीन चार दिनों में प्रदेश भर में क्रमिक रूप से बढ़ेंगी। 20 जून से गया, पटना समेत अन्य शहरों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।
Be First to Comment