पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के अमौर थाना के बरबटा गांव में मुखिया के घर पर बेखौफ अपरा’धियों ने दो राउंड फाय’रिंग की है. इस घट’ना में मुखिया गुलाम अजहर बाल-बाल बच गए हैं. अजहर अमौर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष और बरबट्टा के मुखिया हैं. घ’टना की जानकारी देते हुए गुलाम अजहर ने कहा कि रात करीब 1:00 बजे वह सोए थे, तभी किसी ने दरवाजे पर खटखटाया. जैसे ही उसने खिड़की खोला बाहर से गो’ली चलने लगी.
अचानक से हुई फा’यरिंग की घट’ना से आसपास के लोगों में द’हशत का माहौल है. गो’ली चलाने की बात मुखिया अजहर ने स्थानीय थाने की पुलिस को फोन कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बराम’द किया है. वहीं गो’ली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी दौड़ेते हुए मुखिया घर पहुंच गए. इसके बाद अजहर दरवाजा खोल घर से बाहर निकला लेकिन बद’माश फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिन पूर्व पंचायती के दौरान गांव के शख्स से मुखिया का वि’वाद हुआ था. जिसके बाद शख्स के द्वारा माहौल को खराब करते हुए अजहर पर हम’ला किया गया था. अजहर को शक है कि उसी व्यक्ति के द्वारा इस घट’ना को अंजाम दिया गया है. वहीं पूछे जाने पर अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि अभी तक मुखिया के द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया जांच में कुछ आपसी विवाद लग रहा है. जल्द मामले का पर्दाफाश हो जाएगा.
Be First to Comment