बिहार में मॉनसून का प्रवेश हो गया है, लेकिन अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय ने इस पर ब्रेक लगा दिया है। चक्रवात की वजह से मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है। इस कारण यह आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस वजह से बिहार में अभी दो तरह का मौसम नजर आ रहा है। उत्तर और पूर्वी इलाकों में जहां बारिश हो रही है। वहीं, दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पटना समेत कई जिलों में हीटवेव के हालात बरकरार रहने की आशंका जताई है।
मौसमविदों के मुताबिक अभी मॉनसून सीमांचल में ठहरा हुआ है। इसके असर से उत्तर-पूर्वी जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियां हो रही हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल और सहरसा जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों में उत्तरी बिहार के अन्य जिलों में भी बारिश संबंधी गतिविधियां तेज हो सकती है।
पटना समेत इन जिलों में हीटवेव से फिलहाल राहत नहीं
वहीं, दूसरी ओर मॉनसून के आगे नहीं बढ़ पाने की वजह से दक्षिणी हिस्से में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भोजपुर, औरंगाबाद, शेखपुरा और नवादा जिले में भीषण हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान रोहतास, सीवान, पटना, नालंदा और गया में भी लू के हालात रहने के आसार हैं। इन जिलों में अगले दो दिन तपिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसमविदों के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय का असर कम होने के बाद मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है।
Be First to Comment