बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श’राब बेचने और पीने के मामले में दो महिला समेत 16 लोगों को गिर’फ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला के विभिन्न हिस्सों में उत्पाद विभाग द्वारा की गई है. इनके पास से पुलिस ने महुआ श’राब और ता’ड़ी को भी बरा’मद किया है. उत्पाद विभाग के द्वारा कल एस ड्राइव चलाया गया था, जिसमें मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर इन लोगो को गिर’फ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि उत्पाद पुलिस को यह सूचना मिली थी की बलिया, साहेबपुरकमाल और डंडारी थाना क्षेत्र मे शराब बेचने का काम चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस के द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी के तहत 2 महिला समेत 16 व्यक्ति को शरा’ब बेचने और पीने के मामले में गिरफ्ता’र किया गया है.
इस मामले में गिरफ्तार महिला देवबंद देवी, किरण देवी, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि वह निर्दोष हैं. पुलिस की टीम अचानक से पहुंची और उन लोगों को गिर’फ्तार कर लिया गया है. वहीं विकलांग अशोक कुमार ने बताया कि वह निर्दोष है पुलिस ने बेवजह उसे गि’रफ्तार किया है. छापेमारी को लेकर उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि जिले में एस ड्राइव के माध्यम से कारवाई की गई है. जिसमें 16 लोगों को गिर’फ्तार किया गया है उसमे दो महिलाएं भी शामिल हैं.
Be First to Comment