Press "Enter" to skip to content

बिहार: सृजन घोटा’ला मामले में फिर हुई कार्रवाई, अमित-रजनी के घर पर चिपकाया गया नोटिस

 सृजन घोटाला मामले में CBI कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है. आरोपितों को नोटिस भेजा गया है. भागलपुर में अमित कुमार और रजनी प्रिया के घर पर नोटिस चिपकाया गया है.

Property of main accused Amit and Priya in infamous Srijan scam will be  confiscated by order of CBI Court - सृजन घोटाल में कई वर्षों से फरार चल रहे  मुख्य आरोपी अमित और प्रिया की संपत्ति जब्त होगी

बता दें कि बिहार सृजन घो’टाला मामले में लंबे समय से जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है. जहां जांच के दौरान कई लोगों को गि’रफ्तार किया जा चुका है. जिनमें कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक ले लोग शामिल हैं. पिछले साल ही CBI ने DRDA के निलंबित लिपिक अरुण कुमार को भागलपुर से गिरफ्तार किया था. डीआरडीए के खाते से हुए घोटाले में CBI को लिपिक की संलिप्तता मिली थी जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी थी.

मालूम हो कि सृजन घोटाले की मुख्य अभियुक्त मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया लंबे समय से गायब हैं. उनकी खोज सालों से की जारी है. लेकिन अबतक दोनों का कोई भी अता-पता नहीं चल सका है. घोटाला उजागर होने के समय से ही दोनों फरार चल रहे हैं. बता दें अमित कुमार सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव रही मनोरमा देवी का बेटा है. और अमित की पत्नी रजनी प्रिया को मनोरमा देवी की मौ’त के बाद सृजन समिति का सचिव बनाया गया था. साल 2017 में इस घोटाले का खुलासा हुआ था.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *