Press "Enter" to skip to content

ओडिशा रेल हाद’से में अबतक बिहार के 37 लोगों की मौ’त, 25 लोग अब भी ला’पता

ओडिशा में बीते शुक्रवार को हुए भ’यंकर रेल हा’दसे में मा’रे गए बिहार के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस हाद’से में बिहार के अबतक 37 लोगों की मौ’त हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबित बिहार के मृ’तकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है जबकि 25 लोग अब भी ला’पता बताए जा रहे हैं। घाय’लों में बिहार के 60 लोगों को इलाज ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। बिहार सरकार की एक टीम मंगलवार को भुवनेश्वर जाएगी।

Odisha Train Accident Coromandel Express FIR Registered At Balasore Grp |  Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे को लेकर हुई FIR, जानें किन धाराओं में  और किस पर दर्ज हुआ मामला

बालासोर रेल हा’दसे में पहले बिहार के 25 लोगों के मौ’त की पुष्टि हुई थी लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 37 हो गया। हा’दसे में जान गंवानें वाले लोगों में सबसे अधिक मधुबनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि मुजफ्फरपुर के चार, भागलपुर के तीन, पूर्वी चंपारण के तीन, पूर्णिया के दो, नवादा के दो, पश्चिम चंपारण के दो और दरभंगा के दो ‘मृतक शामिल हैं।

बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को अधिकारियों की एक और टीम भुवनेश्वर जाएगी जो वहां इलाज करा रहे लोगों की मदद करेगी। इससे पहले भी एक टीम ओडिशा पहुंची थी जो हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों का शव उनके घर भेजने में जुटी हुई है। बिहार के 6 मृतकों को शव अबतक उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। बता दें कि बालासोर हादसे में अबतक 275 लोगों की जान जा चुकी है जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ODISHAMore posts in ODISHA »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *