Press "Enter" to skip to content

दरभंगा: मिथिला पहुंचे छोटे पर्दे के ‘राम और सीता’, दीपिका बोलीं- ‘ऐसा लग रहा है जैसे अपने मायके आई हूं’

दरभंगा:  रामायण धारावाहिक में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाकर लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया मिथिला की जमीं पर पहुंचीं। भगवान राम और सीता का किरदार लोगों को इतना पसंद आया था कि लोग उनको देखकर उनकी पूजा करने लगते थें. गुरुवार को मिथिला की धरती दरभंगा पहुंचे. जहां दोनों का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें मिथिला की रीति रिवाज से पाग चादर और बुके देकर सम्मानित किया गया।

Thumbnail image

बिहार के दरभंगा पहुंचने पर अरुण गोविल ने कहा की मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का अवसर मिला है. यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वहीं रामायण सीरियल में माता सीता की भूमिका अदा करने वाली दीपका चिखलिया ने कहा कि सीरियल में जिस भूमिका की किरदार निभा रही थी. उस माता सीता की जन्मस्थली भूमि पर आना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है।

सीता की किरदार अदा करने वाली दीपिका चिखलिया ने बताया कि मैं दरभंगा आकर बहुत खुश हूं. मैं पहली दफा बिहार और मिथिला आई हूं. ऐसा लग रहा है कि मैं अपने मायके आयी हूं. यहां आकर मैं बहुत खुश हूं. वहीं उन्होंने यहां के लोगों से कहा की आप लोगों को मेरे यहां आने से कैसे महसूस हो रहे हैं.

बताते चले कि राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव में भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश पुत्र उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आये हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से है सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. रामायम के राम और सीता को साक्षात देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी गई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *