Press "Enter" to skip to content

शरा’बबंदी वाले बिहार में महिलाओं के शरा’ब बेचने की तरकीब देख पुलिस भी हुई हैरान

पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने पटना जंक्शन गोलंबर के समीप छापेमारी की। जिसमें 25 लीटर देसी शरा’ब के साथ चार महिलाएं पक’ड़ी गईं। चारों आरो’पित दातुन के बंडल में श’राब छिपाकर बेच रही थीं।  थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि चारों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

What Is Poisonous Alcohol And How Is It Made Why Does Drinking It Lead To  Death Bihar Poisonous Liquor | जहरीली शराब क्या है और ये कैसे बनती है, इसे  पीने से

पकड़ी गई महिलाओं में बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत सुईया धबाना गांव निवासी शांति हांसदा, जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत ओखरिया गांव की मझली सोरेन, चंद्रमणि थाने के हरियापुर गांव की बड़की टुड्डू और सरोजमणि मरांडी शामिल हैं।

दरअसल, सभी आ’रोपित प्रतिदिन पटना जंक्शन गोलंबर के पास दातुन बेचती थीं। आरो’प है कि इन महिलाओं ने दातुन की बंडल में श’राब छुपाकर रखा था। पूछताछ के दौरान आरो’पितों ने पहले पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया, लेकिन जब दातुन का बंडल खोला गया तो उसमें से शरा’ब मिली।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *