Press "Enter" to skip to content

पटना में मोबाइल और गेस पेपर से स्नातक परीक्षा में हो रही नकल, वीडियो वायरल

पटना: राजधानी पटना के कॉलेजों में इन दिनों स्नातक पार्ट 2 का परीक्षा जारी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें परीक्षा केंद्र पर मोबाइल और गेस पेपर के जरिए खुलेआम नकल करते हुए छात्र दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कॉलेज के अंदर किस प्रकार से कदाचार जारी है. परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कदाचार के इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार की डिग्रियों का क्या महत्व बचा हुआ है।

cheating in graduation examination with mobile and guess paper In Patna  video went viral | पटना में मोबाइल और गेस पेपर से स्नातक परीक्षा में हो रही  नकल, वीडियो वायरल | Hindi

मामला राजधानी पटना के कंकड़बाग रोड नंबर 20 के राम कृष्णा द्वारिका कॉलेज का है. जहां स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा चल रही है, इस दौरान परीक्षा में गेस पेपर के जरिए नकल करने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो परीक्षा के प्रथम पाली का बताया जा रहा है. जो पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि परीक्षा देने पहुंचे छात्र जमीन पर बैठकर गेस पेपर और मोबाइल के जरिए उत्तर देख कर उसे उत्तर को उत्तर पुस्तिका में लिख रहे हैं.

हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. खुलेआम नकल की बेखौफ इजाजत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नकल कर रहे छात्र हाथ में उत्तर पुस्तिका लेकर कॉलेज में घूमते नजर आ रहे हैं. इस मामले पर द्वारिका कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार का कहना है कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा चल रही थी. अचानक विभाग की ओर से अन्य परीक्षा के परीक्षार्थियों को भी उनके कॉलेज में भेज दिया गया. इस कारण यहां अनियमितता की स्थिति बन गई।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *