Press "Enter" to skip to content

नालंदा: हाइस्कूल के लैब में लगी भी’षण आ’ग, बाल-बाल बचे छात्र.. लाखों की क्ष’ति

नालंदा: बिहार के नालंदा में सरकारी स्कूल के लैब में भीषण आ’ग लग गई. सोहसराय थाना अंतर्गत प्लस टू पीएल साहू हाइस्कूल में आग लगने की खबर के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सभी लोगों ने मिलकर स्कूल में लगी आ’ग को बुझाने का प्रयास किया. बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दो दमकल वाहनों से कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

Thumbnail image

सोहसराय थाना इलाके में हाइस्कूल में भीषण आ’ग लगने के बाद प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में आ’ग कैसे लगी. इसकी जांच होनी चाहिए. इस तरह की गर्मी के मौसम से विद्यालय के समय में बदलाव कर सुबह 6 से 10 बजे तक कर दिया गया है. यहां सवेरे पहुंचे एक स्कूल शिक्षक ने हमें विद्यालय में आ’ग की लपटें दिखने की जानकारी दी. जब वे नजदीक पहुंचे तब देखा कि विद्यालय के लैब से आ’ग की लपटें काफी तेजी से निकल रही है।

जानकारी के मुताबिक शाम ढलते ही विद्यालय परिसर में दीवार फांदकर स्कूल कैंपस में कई जुआड़ी और नशे’ड़ी पहुंच जाते हैं. उसके बाद से विद्यालय परिसर उनलोगों का आरामगाह बन जाता है. इससे आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं न’शेड़ियों की करतूत की वजह से आ’ग तो नहीं लग गई. फिलहाल दमकलकर्मियों के द्वारा आ’ग पर काबू पा लिया गया है. अग’लगी से हुए विद्यालय के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. लगभग पांच लाख के करीब नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *