पटना: बिहार के पटना में नौबतपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 13 मई से कार्यक्रम होना है. शुक्रवार को हनुमान कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं इसमें शामिल हुईं. इस दौरान कई महिलाओं के जेवर उड़ा लिए गए। हंगामा होने के बाद पुलिस ने पांच महिला को गिर’फ्तार किया है, जिसके पास से काफी मात्रा में जेवर बराम’द किया गया है. गिर’फ्तार महिला से पूछताछ के बाद उसे अपने साथ लेकर चली गई।
कलश यात्रा के दौरान महिलाओं के जेवर गायब होने से थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसा माहौल हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन की टीम ने हंगामा शांत करते हुए पांचों महिलाओं को गिर’फ्तार कर थाने लाई. शुक्रवार की सुबह से नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में आयोजित होने हनुमत कथा को लेकर प्रखंड के मोतीपुर गांव से भव्य कलश यात्रा का शुरुआत हुई। पूरे क्षेत्र और आसपास के काफी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल थी। इसी दौरान मोतीपुर गांव के पास ही जब कलश यात्रा की शुरुआत की गई तभी एक महिला का सोने का चैन काटा गया. हल्ला होने पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने भाग रहे पांचों महिला को गि’रफ्तार कर लिया गया।
नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में कल यानी शनिवार से भव्य हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें बागेश्वर धाम के प्रमुख सह कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होने जा रहे हैं. जिसको लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके अलावा कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद रहेगी।
Be First to Comment