Press "Enter" to skip to content

मॉल से चॉकलेट चुराने पर बच्चे को पी’टा..खुद’कुशी कर ली: श’व मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक शॉपिंग मॉल से कथित तौर पर एक चॉकलेट चुराने पर मॉल के स्टोर मैनेजर ने छात्र की पि’टाई कर साइकिल और स्कूल बैग को रख लिया। अब स्टोर मैनेजर द्वारा छात्र की पि’टाई करने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दरअसल, पी’टे जाने के बाद छात्र ने ज’हर खा’कर आत्मह’त्या कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्टोर मैनेजर छात्र को मॉल के अंदर अपने ऑफिस में ले जाकर पूछताछ करते हुए चार से पांच थप्पड़ मार रहा है। वहां एक गार्ड भी मौजूद है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

मॉल में स्टोर मैनेजर ने मारा था किशोर को थप्पड़, कीटनाशक खाकर दे दी जान,  CCTV आया सामने | The store manager slapped the teenager in the mall, he  died after consuming

मामला जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौकी स्थित स्मार्ट प्वाइंट शॉपिंग मॉल का है। जहां बीती दो मई को एक निजी स्कूल का छठी कक्षा का छात्र राजाबाबू (12) दोपहर 12 बजे पहुंचा था। उसने मॉल से कथित तौर पर एक चॉकलेट चो’री कर ली। उसके बाद स्टोर मैनेजर ने छात्र को चार से पांच थप्पड़ मारे और स्कूल बैग तथा साइकिल को रख लिया। कुछ देर बाद चीनी मिल ग्राउंड में छात्र का श’व पड़ा हुआ मिला, उसके मुंह से झाग आ रहा था। श’व के पास की’टनाशक की शीशी भी पड़ी हुई थी।

सदर एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया कि मृ’तक राजा बाबू (12) गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मीना टोला गांव निवासी मुकेश यादव का बेटा था। जह’र खाने से उसकी मौ’त हुई है। उन्होंने बताया कि राजाबाबू पर स्मार्ट प्वाइंट मॉल से चो’री छिपे चॉकलेट उठा लेने का आरो’प था। मॉल के कर्मियों ने उसके पिता को फोन लगाया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उसके बाद कर्मियों ने राजाबाबू का स्कूल बैग और साइकिल रख लिया। संभवतः इसी कारण राजा बाबू ने ज’हर खा’कर जा’न दी है। उन्होंने बताया कि इस घ’टना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। उसमें मॉल का स्टोर मैनेजर पवन दुबे छात्र से पूछताछ करते हुए उसे मा’र-पी’ट रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आ’रोपी को गिर’फ्तार कर लिया जाएगा।

मामले में मृ’त छात्र राजा बाबू के पिता मुकेश यादव की शिकायत पर चनपटिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उसमें स्मार्ट पॉइंट मॉल के स्टोर मैनेजर पवन दुबे और अन्य को आरो’पी बनाया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पवन दुबे शिकारपुर थाना के हरसरी परैनिया गांव के निवासी विजय दुबे का बेटा है। गिर’फ्तारी के डर से वह फ’रार हो गया है।

Share This Article
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *