पटना: पटना में बैठ कर साइबर ठ’ग केरल के लोगों को लगा रहे चुना थे. जिन्हें पकड़ने के लिए केरल पुलिस कल यानी गुरुवार को पटना पहुंची. और केरल पुलिस की टीम ने पीरबहोर पुलिस के सहयोग से 2 साइबर ठ’ग को गिर’फ्तार कर लिया है।
दरअसल पटना से बैठकर केरल के लोगों को चुना ये साइबर अप’राधी लगा रहे थे. जिसकी पुख्ता जानकारी पर केरला की पुलिस टीम ने पीरबहोर पुलिस के सहयोग से किया. जिसके बाद दो लोगों को पीरबहोर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि इन साइबर ठ’गों ने पटना में बैठकर केरला के लोगों से लाखो की ठ’गी कर रहे थे. केरला पुलिस के अनुसार ये दो साइबर ठ’गो ने मीरा नाथ नामक शिक्षक के अकाउंट से लाखो रुपये धोखे से डेबिट 25 फरवरी को घटना को दिया अंजाम दिया था. केरल के अल्लापुजा इलाके के रहने वाले शिक्षक से आरोपी सूरज कुमार (23 साल ) और अमन कुमार (21 साल )ने ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले की जांच करते हुए केरला की पुलिस पटना पहुंची है फिलहाल दोनों आरो’पियों की गिर’फ्तार कर लिया गया है जिसके बाद केरला की पुलिस आगे की कागजी करवाई कर इन्हे केरला ले जाने की करवाई में जुट गई है।
Be First to Comment