Press "Enter" to skip to content

अ’ग्नि पी’ड़ितों से मिले VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- सरकार के खजाने पर गरीबों का हो पहला हक

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सोमवार को भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के बुबरा गांव (कुटुकपुर डेरा) पहुंचे, जहां उन्होंने अ’ग्नि पी’ड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कुछ दिनों पहले अ’गलगी की घ’टना में कई घर ज’लकर राख गए थे।

poor should have the first right on treasury of government Mukesh Sahni -  सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का होना चाहिए: मुकेश सहनी

इस दौरान मुकेश सहनी ने पी’ड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पी’ड़ित परिवारों के बीच राहत साम्रगी का भी वितरण किया। पी’ड़ित परिवारों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वीआईपी पार्टी पी’ड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का होना चाहिए। सैकडों लोगों के आशियाने उजड़ गए और राहत के नाम पर मात्र 9 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आ’ग लगने की घ’टना के बाद पी’ड़ित परिवारों को सरकार को घर बनाकर देना चाहिए, इसके लिए सरकार को एक पॉलिसी बनानी चाहिए। अधिकांश आ’ग लगने की घट’ना झोपड़ीनुमा घरों में ही होता है और उसके बाद गरीबों का सबकुछ उजड़ जाता है। सहनी ने पी’ड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो इसके लिए अलग पॉलिसी बनाई जाएगी, ताकी पी’ड़ित परिवारों को पक्का आशियाना मिल सके।

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *