Press "Enter" to skip to content

बिहार दिवस 2023: जावेद अली के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, टूटी सैकड़ों कुर्सियां

पटना: गांधी मैदान में बुधवार की रात आयोजित बिहार दिवस 2023 समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर जावेद अली का कार्यक्रम था. लेकिन इस दौरान अली के परफॉर्मेंस के दौरान युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई. VIP एरिया में महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए जो कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी. लेकिन उस पर युवा फैंस चढ़कर डांस करने लगे जिस वजह से सैकड़ों की तादाद में कुर्सियां टूट गई।

Bihar Day 2023: जावेद अली के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, कुर्सी पर चढ़कर  नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां, chairs broken in javed ali program on  bihar day 2023

बता दें कल यानी 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में कई कार्यक्रम थे. जिसको लेकर प्रशासन ने कई तैयारियां की थी लेकिन रात में  भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन विफल नजर आया. जावेद अली के प्रोग्राम में युवाओं में उत्साह इतना अधिक था कि पुलिस वालों की एक न चली. यहां तक कि मीडिया गैलरी में भी युवकों की भीड़ पहुंच गई और उनके के लिए बने लकड़ी के टेबल का प्लेटफार्म जो तैयार किया गया था वहां के भी कुछ टेबल टूट गए. दर्जनों की संख्या में युवक टेबल पर चढ़कर जावेद अली के गानों पर झूमने लगे, लेकिन वजन टेबल बर्दाश्त नहीं कर पाया जिसका नतीजा हुआ कि टेबल टूट गया। 

इस क्रम में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी युवाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोशिश करते दिखे, लेकिन युवाओं में उत्साह काफी अधिक था. पटना के युवाओं ने जावेद अली के गाने पर जब झूमना शुरू किए तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया. बता दें कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी क्ष’तिग्रस्त हुए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *