मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र के बुधनगर गांव में एक महिला ने पुलिस को घरे’लू हिं’सा की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची भी लेकिन पुलिस ने महिला को बेहो’शी की हालत में छोड़कर वापस चली गई। पुलिस ने ना तो बेहोश महिला को हॉस्पिटल ले गई ना ही किसी एंबुलेंस को बुलाई और ना ही महिला के पति के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
दरअसल, पी’ड़ित महिला रामायणी देवी हैं। पी’ड़िता ने अपने साथ हुई घट’ना की जानकारी देते हुए बताया कि, उसके पति सोनू कुमार उसके साथ मार-पीट करी। पी’ड़िता को बहुत पी’टा साथ ही गला द’बा कर उसे मा’रने की भी कोशिश की महिला ने जैसे-तैसे खुद को बचा कर अपने घर के शौचालय में घुसी जिसके बाद पुलिस को फोन कर के अपने साथ घटित घ’टना की जानकारी दी।
मौके पर आई पुलिस को देख महिला का पति घर छोड़कर भाग गया। वहीं पी’ड़िता ने आगे बताया कि, पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर वापस चली गई। ना तो पुलिस उसे अस्पताल ले गई ना ही एंबुलेंस को बुलाई। जब पी’ड़ित महिला को होश आया तो उसने खुद फोन कर एंबुलेंस को बुलाई और इलाज के लिए सीएचसी गई।
वहीं पी’ड़िता ने आगे बताया कि, वह बिहार के सुपौल जिले की रहने वाली है, उसकी शादी आठ साल पहले सोनू के साथ हुई थी। सोनू को न’शे की लत है, वह न’शे करने के लिए उससे पैसे मंगता है पैसे ना मिलने पर उसको पी’टता है। पी’ड़ित महिला छह महीने पहले ही अपने पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इस बार भी पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की उलटा उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर चली गई।
Be First to Comment