अररिया: बिहार के अररिया से बड़ी खबर आ रही है। नेपाल सीमा पर एसएसबी कमांडेंट को त’स्करों ने गो’ली मा’र दी है। घा’यल कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
एसएसबी की जवाबी कार्रवाई में एक ग्रामीण को भी गो’ली लगी है। जानकारी के मुताबिक एसएसबी-56 को गुप्त सूचना मिली थी कि गां’जा का ट्रक घूरना पॉइंट से नेपाल की सीमा में दाखिल होने वाला है। सूचना पर कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसबी टीम ने सेब लेकर जा रही एक गाड़ी को रोका। एसएसबी के एक्शन में आते ही त’स्करों की ओर से फा’यरिंग कर दी गई।
गो’ली कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम की जांच में लगी है। एसएसबी की ओर से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। पुलिस की गो’ली से एक स्थानीय व्यक्ति घा’यल हो गया। हालांकि तस्क’र फाय’रिंग कर भागने में कामयाब रहे। घूरना पॉइंट पर छानबीन की जा रही है।
घा’यल स्थानीय का नाम आफताब आलम बताया जाता है। आफताब आलम को भी त’स्कर बताया जा रहा है। उसका कहना है कि वह बहन की शादी के लिए सेव लेकर जा रहा था मगर त’स्कर समझ कर उसे गो’ली मा’र दी। घ’टना पर एसएसबी मुंह खोलने को तैयार नही है।
Be First to Comment