पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई. पूर्णिया स्थित सदर थाना क्षेत्र में बस में आ’ग लगने के बाद एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी, इसी दौरान पूर्णिया में एनएच 31 पर अचानक बस धू-धूकर ज’लने लगी. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय पुलिस को सूचना मिली उसके कुछ ही समय के बाद दमकलकर्मी वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आ’ग पर काबू पाया. इस मौके पर पहुंचे पुलिस थानाध्यक्ष ने बताया कि बस से निकलकर कई पैसेंजर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. वहीं कुछ लोग आ’ग से डरकर जल्दबाजी में बस के शीशे को तोड़कर बाहर निकले. तभी वहां मौजूद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया.
इस घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी यात्री तो सुरक्षित निकल गए. जबकि बस में कुछ यात्रियों के सामान ज’लकर रा’ख हो गए. बताया जाता है कि इसके पहले दो साल पहले पूर्णिया में दो बसों में आ’ग लग गई थी. जो बिहार थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में लगी हुई थी. जबकि उस हा’दसे में कई यात्रियों की जलने से मौ’त भी हो गई थी. साथ ही कई यात्री बुरी तरह से झु’लस गए थे. इस घटना के बाद कई लोगों का कहना है कि इस तरह की हादसा बस में कभी-कभी बिजली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हो जाती है.
Be First to Comment