Press "Enter" to skip to content

वैलेंटाइन-डे के दिन युवक ने की आत्मह’त्या, गले में फं’दा लगाकर मुस्कुराते हुए शेयर की गर्लफ्रेंड को तस्वीर

बिहार के नवादा में एक युवक ने प्यार के खातिर अपनी जिंदगी को कु’र्बान कर दिया है. युवक ने फां’सी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है. यह घट’ना नवादा नगर थाना क्षेत्र के यादव मोहल्ले की है. जहां मृ’तक युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बड़गांव का रहने वाले अर्जुन प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत उर्फ निर्जल कुमार के रूप में की गई है.

Boy friend commits suicide on the occasion of valentine day sent selfie to  girl friend also - वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी का दर्दनाक फैसला, सेल्फी लेकर  प्रेमिका को भेजा, फिर खुद

2 साल से कर रहा था एलएलबी की पढ़ाई
वहीं मौ’त की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोह’राम मच गया है. मृ’तक के मामा प्रिंस पाल सिंह ने बताया कि लगभग 2 साल से नवादा में रहकर युवक एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. नवादा विधि महाविद्यालय का छात्र है. अक्सर बातचीत हुआ करती थी, लेकिन कभी ऐसा नहीं सोचे थे. उन्होंने कहा कि लगभग 2 साल से नवादा में किराए के मकान पर रहकर वह पढ़ाई कर रहा था, लेकिन लड़की के चक्कर में ही युवक ने अपनी जा’न गवा दी.

म’रने से पहले मोबाइल से खींची तस्वीर
म’रने से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर एक तस्वीर खींची, जिसमें युवक पंखे में लटकने से पहले मुस्कुरा रहा है और मुस्कुराते हुए फां’सी लगा रहा है. मर’ने से पहले युवक ने चैटिंग के जरिए प्रेमिका से बात करते -करते फां’सी लगाई है. युवक म’रने से पहले घंटो तक अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग कर बात करता रहा. जिसमे प्यार से संबंधित कई प्रकार की बातें हुई जो मोबाइल में कैद है. वहीं अंत में आई लव यू जान लिखकर बाय-बाय किया और फां’सी लगाकर आत्मह’त्या कर ली.

प्रेमिका से शादी न होने के वजह से खुशी-खुशी लगाई फां’सी  
मृ’तक के मामा ने बताया कि मृ’तक रंजीत कुमार घर का इकलौता पुत्र था और पढ़ाई करने के लिए वह नवादा में लगभग 2 साल से रह रहा था. लेकिन इस तरह का कदम उठा लेगा यह हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था.

वहीं मौ’त की जानकारी नवादा नगर थाने के द्वारा हम लोगों को दी गई. देर शाम पहुंचकर श’व को कब्जे में लिया गया. अब श’व को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल नवादा भेजा है. उन्होंने यह भी बताया कि लड़की का मामला था और वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के घर वाले नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो जिसके कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्मह’त्या कर ली.

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *