Press "Enter" to skip to content

बिहार: हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस का ला’ठीचार्ज, एक दर्जन लोग घा’यल

नालंदा:  नालंदा जिले में पुलिस की द’बंगई देखने को मिली। यहां हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस के ला’ठीचार्ज में एक दर्जन लोग घा’यल हो गए हैं। दरअसल, जिले के बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जी की आरती हो रही थी. जिस वजह से लोगों की भीड़ थी।

बिहार: नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन लोग  घायल - Bihar: Police lathi charge during Hanuman Aarti in Nalanda, a dozen  people injured lclv - AajTak

इसी दौरान वहां से पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी लेकिन सड़क पर भीड़ होने के कारण उनको जाने में परेशानी हो रही थी. जिस वजह से पुलिस ने दबं’गई दिखाते हुए भीड़ को हटाने के लिए ला’ठीचार्ज शुरू कर दिया.

देखते ही देखते भ’गदड़ मच गई. इस भगद’ड़ में 12 से भी अधिक लोग ज’ख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है. अब वहां के लोगों ने 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की है.

पुलिस की ला’ठीचार्ज के बाद लोगों में गुस्सा है. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगा’मा किया. इस समर्थन में आसपास के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *