Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: पांच केंद्रों पर इंटर और छह केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों की होगी जांच

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में पांच केंद्रों पर इंटर और छह केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों की जांच होगी। इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। बिहार बोर्ड ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। 24 फरवरी से पांच मार्च तक इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच होनी है। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच एक मार्च से शुरू होगी।

UP Board Results 2022: 23 अप्रैल से शुरू होगा कॉपी चेकिंग प्रोसेस, जानें  शिक्षकों की परेशानी - up board results 2022 up board copy checking process  upmsp edu in – News18 हिंदी

बोर्ड के अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर निर्देश दिया है। दोनों ही परीक्षा की कॉपियों की जांच दो पाली में कराई जाएगी। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और दोपहर तीन से रात नौ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सुबह साढ़े सात बजे तक केंद्र पर परीक्षक, एमबीपी, शिक्षाकर्मी को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

 

इंटर कॉपी जांच में लगाए जाएंगे 12 सौ से अधिक परीक्षक :

प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 100 से ढाई सौ के बीच परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति मूल्यांकन कार्य के लिए होगी। जिले में इंटर के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में यहां कॉपी जांच के लिए 12 सौ से अधिक परीक्षक लगाए जाएंगे। वहीं, मैट्रिक की कॉपी जांच में यह संख्या 15 सौ रहेगी। बोर्ड ने निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों की संख्या व नाम की सूची भेजी है। केन्द्र पर दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है। केंद्र पर परीक्षकों व कर्मियों को फोन नहीं रखना है। केवल केंद्र निदेशक व स्टैटिक दंडाधिकारी फोन का उपयोग कर सकेंगे।

डीएम और डीईओ सभी मूल्यांकन केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे के प्रसारण का अधिकार अपने पास रखेंगे। इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। जिले के सभी मूल्यांकन केंद्र का नियंत्रण यही से होगा।

इंटर परीक्षा के लिए जिला स्कूल, चैपमैन, मारवाड़ी स्कूल, बीवी कॉलेजिएट और आरडीएस कॉलेज में हाईस्कूल, प्रभात तारा हाईस्कूल, राधा मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। वहीं, मैट्रिक के लिए मुखर्जी सेमिनरी, राधा कृष्ण केडिया हाईस्कूल, राधा देवी हाईस्कूल, तिरहुत एकेडमी में मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है।


वार्षिक की परीक्षा पर संशय:

9वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होनी है। यही नहीं, इस दिन से ही इंटर की कॉपियों की जांच का भी शिड्यूल तय किया गया है। ऐसे में वार्षिक परीक्षा को लेकर संशय बन गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *