दिवंगत समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अ’स्थि कलश शनिवार को बिहार पहुंचेगा। उनके अ’स्थि कलश को दिल्ली से फ्लाइट के जरिए पटना लाया जाएगा। उसे आरजेडी कार्यालय में रखा जाएगा। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम समेत अन्य आरजेडी नेता दर्शन कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद विभिन्न जिलों में होते हुए उसे मधुपेरा स्थित शरद यादव के आवास पर ले जाया जाएगा।
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि दिवंगत शरद यादव का अ’स्थि कलश लेकर उनके पुत्र शांतनु और पुत्री सुभाषिनी शनिवार को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद अस्थि कलश को आरजेडी कार्यालय में रखा जायेगा, जहां सभी लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अ’स्थि कलश यात्रा मधेपुरा के लिए रवाना होगी।
पटना से वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल एवं सहरसा होते मधेपुरा स्थित शरद यादव के आवास तक पहुंचकर अ’स्थि कलश को आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा।
बता दें, कि शरद यादव का बीते 12 जनवरी को नि’धन हो गया था। उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। शरद यादव का अंति’म सं’स्कार मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में किया गया। इसके बाद उनका अ’स्थि कलश बिहार लाया जा रहा है। शरद यादव का जन्म भले ही एमपी में हुआ था, मगर उनकी कर्मभूमि यूपी और बिहार रही। मधेपुरा से वे सर्वाधिक चार बार सांसद रहे थे।
Be First to Comment