मुजफ्फरपुर: मोतीपुर थाना से ज’ब्त श’राब बेचने के आरो’पित तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ का स्थानांतरण शिवहर किया गया है। वह अभी श’राब बेचने के आरो’प में फ’रार चल रहा हैं। तीन साल पहले उनके खि’लाफ मोतीपुर थाने में मद्य निषेध विभाग की ओर से नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें अबतक उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही लंबित चल रही है।
रेंज के एक जिले में पांच साल से अधिक समय से तैनात पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें इंस्पेक्टर कुमार अमिताभ भी मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल में पांच साल से अधिक समय से कार्यरत बताए होने के कारण स्थानांतरण हुआ है। उनके थानेदार रहते मोतीपुर थाने से श’राब बेचने की सूचना पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। इसमें तत्कालीन थानेदार के आवास से भारी मात्रा में शरा’ब जब्त की गई थी।
मद्य निषेध के तत्कालीन इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ व एएसआई अमिरका प्रसाद को फरार बताकर एफआईआर दर्ज कराई थी। थाने से फरार होने के बाद अबतक आरो’पित तत्कालीन थानेदार को पुलिस तलाश नहीं सकी है।” उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही भी तीन साल से लंबित है।
विभागीय कार्यवाही का संचालन सीतामढ़ी में लंबित चल रहा है। मोतीपुर के अलावा मीनापुर थाने में भी छापेमारी कर जब्त शरा’ब के सेवन व बिक्री का मामला पकड़ा गया था। इसमें मीनापुर के तत्कालीन थानेदार रजनीश कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्हें भी फरार बताया गया था।
Be First to Comment