पटनाः सिंगापुर में आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव शरद यादव की मृ’त्यु की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं। उन्होंने सिंगापुर से शरद यादव की मौ’त पर वीडियो संदेश जारी कर दुख जताया है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि ‘शरद यादव जी बड़े भाई की मृ’त्यु का सुनकर काफी विचलित हुआ हूं. काफी दुखी हूं और काफी आघात लगा है। शरद यादव जी, माननीय मुलायम सिंह यादव जी और नीतीश कुमार जी और बहुत सारे नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सानिध्य में मिलकर राजनीति किया और करते आ रहे हैं. मैं सिंगापुर में हूं, आज अचानक खबर मिली कि शरद यादव जी हमलोगों के बीच नहीं रहे।
“अभी सिंगापुर में रात में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। शरद भाई…ऐसे अलविदा नहीं कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!”- लालू प्रसाद यादव
उन्होंने शरद यादव के साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए आगे कहा कि- ‘बोलने के मामले में, विचारों को रखने के मामले में, भाषण देने के मामले में शरद जी और मैं कभी-कभी लड़ भी लेते थे, लेकिन लड़ाई का कोई दूसरा कटू बात नहीं रहता था। वो महान समाजवादी नेता थे, स्पष्टवादी थे। ,लाखों लाख अपने मित्रों को छोड़कर हमलोगों के बीच से वह उठ गए. मैं भगवान के प्रार्थना करता हूं उनकी आ’त्मा को शांति दें और शो’क संतप्त परिवार को दुख सहने की ताकत दे’ .

Be First to Comment