नवादा: कपकपाती ठंड से जहां लोग परेशान हैं वही रात के सन्नाटे में घूमने वाले बद’माशों ने उनकी समस्या और बढ़ाकर रख दी है। बता दें कि कड़ाके की ठंड की वजह से लोग शाम होते ही अपने-अपने घर में कैद हो जाते हैं। ठंड से बचने के लिए लोग ऐसा करते हैं। जिसकी वजह से शाम होते ही सड़कें विरान हो जाती है। जिसका फायदा चो’र उठाते हैं। रात के सन्नाटे में जब गली मुहल्ले में कोई नहीं दिखता था तब बद’माश ग्रुप में निकलते थे और चो’री की घट’ना को अंजाम दिया करते थे। ये ज्यादा बाइक चो’री करने का काम करते थे। उनकी इस करतूत से लोग परेशान थे। लगातार मिल रही बाइक चो’री की शिकायत के बाद पुलिस इन चो’री की तलाश में लगी थी और आखिरकार पुलिस ने 11 चो’रों को हथि’यार के साथ धर दबो’चा।
नवादा पुलिस ने बाइक चो’री करने वाले एक गिरो’ह का पर्दा’फाश किया है। जिसमें नवादा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरो’ह के कुल 11 लोगों को गि’रफ्तार किया है। साथ ही साथ चो’री की 9 बाइक भी बरा’मद किया। पुलिस ने इन बद’माशों के पास से एक देसी क’ट्टा, दो जिंदा का’रतूस और दो मोबाइल बरा’मद किया है।
गिर’फ्तार बद’माशों में एक युवक बेगूसराय का रहने वाला है जो कई कांडों में वांछित है। नवादा नगर थाने में सदर एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह रात में घूम-घूम कर बाइक की चो’री करता था। चो’री की बाइक को सस्ते दाम में बेचा करते थे।
फिलहाल पुलिस गि’रफ्तार अपरा’धियों का आपरा’धिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में इन्होंने चो’री की घ’टना को अंजाम दिया है। पुलिस ने कई बाइक के मालिकों को थाने पर बुलाकर बाइक का सत्यापन किया। गिर’फ्तार सभी चो’रों को जेल भेजा गया है।
Be First to Comment