मुजफ्फरपुर: बाल मजदूरी कानून जु’र्म है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस से 5 लोगों को गिर’फ्तार किया गया है। ये लोग बच्चों की त’स्करी कर उससे बाल मजदूरी करवाते हैं।
ये लोग नाबालिग बच्चों को बहला – फूसला कर उसे पैसों का प्रलोभन देकर उसे अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे, तभी जफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जांच के दौरान शक के आधार पर इन लोगों से पूछताछ की गई तो सच्चाई निकल कर सामने आ गई।
बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर जैसे ही कर्मभूमि एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो वहां अपनी ड्यूटी कर रहे आरपीएफ एवं जीआरपी ने देखा कि इस ट्रैन के जेनरल बोगी में कुछ बच्चे सहमे हुए हैं और वो लोग पुलिस को कुछ बताने के लिए उन पांच लोगों की तरफ इशारा कर रहे हैं। जिसके बाद संदेह के आधार पर आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम बोगी में प्रवेश की और उसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन पांच लोगों की हकीकत सामने आई।
बताते चलें कि, इस मामले में फिलहाल इन पांचों व्यक्तियों को 16 बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया है। इसके बाद पूछताछ के क्रम में इन बच्चों के द्वारा बताया गया कि पांचो व्यक्ति कुछ पैसों का प्रलोभन देकर बाहर अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे। लेकिन, जब उनको इस बात की जानकारी हुई तो इन्होंने पुलिस को इशारा कर इसके बारे में बताया।
Be First to Comment