Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में बाल त’स्करी: कर्मभूमि सुपरफास्ट से 16 बच्चे कराये गए मुक्त, 5 त’स्कर गिर’फ्तार

मुजफ्फरपुर: बाल मजदूरी कानून जु’र्म है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस से 5 लोगों को गिर’फ्तार किया गया है।  ये लोग बच्चों की त’स्करी कर उससे बाल मजदूरी करवाते हैं।

कर्मभूमि सुपरफास्ट से 16 बच्चे कराये गए मुक्त, 5 तस्कर भी गिरफ्तार | 16  children were freed from Karmabhoomi Superfast, 5 smugglers also arrested -  Dainik Bhaskar

ये लोग नाबालिग बच्चों को बहला – फूसला कर उसे पैसों का प्रलोभन देकर उसे अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे, तभी जफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जांच के दौरान शक के आधार पर इन लोगों से पूछताछ की गई तो सच्चाई निकल कर सामने आ गई।

बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर जैसे ही कर्मभूमि एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो वहां अपनी ड्यूटी कर रहे आरपीएफ एवं जीआरपी ने देखा कि इस ट्रैन के जेनरल बोगी में कुछ बच्चे सहमे हुए हैं और वो लोग पुलिस को कुछ बताने के लिए उन पांच लोगों की तरफ इशारा कर रहे हैं।  जिसके बाद संदेह के आधार पर आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम बोगी में प्रवेश की और उसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन पांच लोगों की हकीकत सामने आई।

बताते चलें कि, इस मामले में फिलहाल इन पांचों व्यक्तियों को 16 बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया है। इसके बाद पूछताछ के क्रम में इन बच्चों के द्वारा बताया गया कि पांचो व्यक्ति कुछ पैसों का प्रलोभन देकर बाहर अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे। लेकिन, जब  उनको इस बात की जानकारी हुई तो इन्होंने पुलिस को इशारा कर इसके बारे में बताया।

इधर, इस मामले में गिर’फ्तार अभियुक्त की पहचान रेनू सिन्हा उम्र 34 वर्ष पिता जीत मोहन सिंह ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी,  इन्कारू सिंह उम्र 35 वर्ष पिता जीत मोहन सिंह ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी, मोहम्मद फारुख उम्र 26 वर्ष पिता शमशेर अली ग्राम धीमनगर थाना कोड़ा जिला कटिहार, हीरालाल सदा उम्र 26 वर्ष पिता महेश सदा ग्राम लड़ही वार्ड नंबर 1 पोस्ट गोरयामी  थाना अलौली जिला खगड़िया, और मिथिलेश कुमार यादव उम्र 26 वर्ष पिता सुनील लाल यादव ग्राम रवही वार्ड नंबर 8 थाना अंदरामठ जिला मधुबनी के रूप में हुई है। इसके तहत ही 16 बालकों को सुरक्षित रखने हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया है।  इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *