कैमूर: कैश वैन से पीएनबी के एटीएम में पैसे डालने के दौरान अपरा’धियों ने दिनदहाड़े कैश वैन के गार्ड की गो’ली मा’रकर ह’त्या’ कर दी थी और 13 लाख रुपये लू’टकर फ’रार हो गये थे। इसी मामले में पुलिस ने एक आ’रोपी का फोटो जारी किया है। आ’रोपी की पहचान करने वाले को कैमूर पुलिस पुरस्कृत करेगी।
दरअसल लू’ट और ह’त्या की यह बड़ी वा’रदात 7 जनवरी की है। जहां भभुआ शहर के मेन बाजार पूरब पोखरा के पास तीन की संख्या में आए बाइक सवार हथि’यारबंद अपरा’धियों ने इस घ’टना को अंजाम दिया। पीएनबी के एटीएम में कैश डालने आए गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल गो’ली मा’र दी जिससे उनकी मौ’त हो गयी। जिसके बाद अपरा’धियों ने एटीएम में घुसकर 13 लाख कैश से भरे बैग को लू’ट लिया और मौके से फरार हो गये।
सभी अप’राधी दिन के करीब डेढ बजे बिना नंबर प्लेट लगे ब्लू रंग के अपाचे बाइक के साथ आए थे। जिसमें से एक का फोटो पुलिस ने आज जारी किया है। पुलिस ने लोगों से इस अप’राधी की पहचान करने की अपील की है। लोगों को यह सूचना दी गयी है कि जो भी इस अप’राधी की पहचान करेगा उसे पुलिस अपने हाथों से पुरस्कृत करेगी।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास पीएनबी के एटीएम में कैश डालने के दौरान गार्ड की ह’त्या कर 13 लाख रुपए लू’टने के मामले के बाइक सवार तीन हथि’यारबंद अपरा’धियों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमें तीनों आरो’पियों की तस्वीरें पुलिस को मिल चुकी है। इसके साथ ही कई एविडेंस पुलिस को मिले हैं। इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया जा रहा है।
वहीं एसपी ने बताया कि एक आरो’पी की तस्वीर कैमूर पुलिस द्वारा बिहार के सभी थानों को भेजी गयी है जिससे कि अप’राधी की पहचान जल्द किया जा सके। आम लोगों से भी अपील है कि अगर कोई इस अप’राधी की पहचान करता है और इसकी सूचना पुलिस को देता है तो उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
Be First to Comment