सहरसा: बिहार में पूर्ण श’राबबंदी है। इसके बावजूद अवै’ध श’राब के धं’धेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बार-बार पुलिस की छापेमारी के बाद भी लोग इस अवै’ध धं’धे में लिप्त हैं। सहरसा में एक बार फिर देशी शरा’ब के अवैध निर्माण में जुड़े लोगों को गिर’फ्तार करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते ही अवै’ध धं’धेबाज उग्र हो गये और उत्पाद विभाग पर पथ’राव करने लगे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी हम’ला किया गया। जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्ष’तिग्रस्त हो गया। कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटे भी आई है। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मामला सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरका तेलवा का जहां पसीखाना में देसी शरा’ब बनाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। जिसके बाद एक टीम बनाकर खरका तेलवा के पसिखाना में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अवै’ध धं’धेबाज भारी संख्या में आ गये और पुलिस की गाड़ी पर पथ’राव करने लगे।
प’थराव में गाड़ी का शीशा टूट गया और उसमें सवार पुलिस कर्मियों को हल्की चोटे भी आई। किसी तरह पुलिस धं’धेबाजों की भिड़ से निकली। उत्पाद विभाग के निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हे इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि खरका तेलवा में देसी श’राब बनाया जा रहा है। जब छापेमारी करने उत्पाद विभाग की टीम पहुंची तो उग्र लोगों ने पुलिस पर हम’ला बोल दिया।
Be First to Comment