सीतामढ़ी: घ’टना सीतामढ़ी की है, जहां बेखौ’फ डकै’तों ने व्यवसाई के घर में भीष’ण डकै’ती की घ’टना को अंजाम दिया है। घ’टना बैरगनिया थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 17 शिवनगर पाठक टोला रोड की है। व्यवसायी युनिस खान के घर मे बुधवार की देर रात 12 से ज्यादा ड’कैत घुस गए और इस घट’ना को अंजाम देकर जेवरात सहित करीब आठ लाख की संपत्ति लू’ट ली है।
ड’कैतों ने हथि’यार के बल पर घर के लोगों को बं’धक बना लिया और ड’कैती की घ’टना को अंजाम दिया। इलाके में हुई भीषण ड’कैती की घट’ना से दह’शत का माहौल कायम हो गया है।
घट’ना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है। डीएसपी सदर सुबोध कुमार पहुंचकर परिजनो से बातचीत कर रहे है।
घने कोहरे के बीच हुई डकै’ती की घ’टना से शहरवासी दह’शत में है। 12 से भी ज्यादा डकै’तों ने मिलकर इस घट’ना को अंजाम दिया है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Be First to Comment