Press "Enter" to skip to content

बिहार के नए DGP आरएस भट्टी ने किया पदभार ग्रहण, कहा- करेंगे चुनौतियों का सामना

पटना:  बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने सोमवार की शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने अपने हाथों से बुके देकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व डीजीपी एसके सिंघल से आरएस भट्टी ने पदभार ग्रहण किया।

RS Bhatti Senior IPS Officer Joined As Position Of New DGP Of Bihar After  SK Singhal Retired | Bihar News: बिहार के नये DGP आरएस भट्टी ने किया पदभार  ग्रहण, कहा- करेंगे

बता दें कि पूर्व डीजीपी एसके सिंघल सेवानिवृत हो गये। सेवानिवृत होने से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने दो वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में सबसे ज्यादा आईपीएस पर कार्रवाई की गयी है। वे दो साल से ज्यादा समय के लिए बिहार का डीजीपी रहे।

एसके सिंघल ने कहा कि वे खुद को लकी मानते है कि सारे काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलिस को पीपल फ्रेंडली बनाने में हम सक्षम रहे हैं। उन्होंने यह जरूर कहा कि पुलिस की नौकरी काफी रिस्की है। हमने जो अपना रोल प्ले किया उसमें पूरी तसल्ली है।

गौरतलब है कि 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक (पूर्वी कमांड) के पद पर तैनात हैं। भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर, 2025 तक का है। भट्टी अभी दिल्ली में ही हैं। गौरतलब हो कि, डीजीपी बनने से पहले आरएस भट्टी पटना के सिटी एसपी के अलावा सीवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी रह चुके हैं।

बाहुबली और सीवान सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिर’फ्तार करके लाने के कारण खासा सुर्खियों में रहे थे। इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसा था।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *