हाजीपुर: बिहार के छपरा में ज़ह’रीली शरा’ब से 39 लोगों की मौ’त से मा’तम पसरा हुआ है तो इसी बीच बिहार सरकार के एक मंत्री का इस मामले पर अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। ये बयान उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दिया है। बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू होने के बावजूद उन्होंने कहा कि जह’रीली श’राब से बचना है तो स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा।
मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि स्पोर्ट्स के माध्यम से खूब स्ट्रेंथ बना लें तभी ज’हरीली श’राब बर्दास्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में गलत दा’रू आ रहा है। यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है। मंत्री जी यहीं नहीं रुके।
उन्होंने ये भी कह दिया कि बिहार में कोई एक नंबर का दा’रु नहीं आ रहा है सब गलत दा’रू है। इसमें जह’र है और यह स्लो प्वाइज’निंग ऑफ द पीपल है। ये बयान उन्होंने हाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
बता दें, बिहार के छपरा में श’राब कां’ड से हुई मौ’त के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। ज’हरीली श’राब से यहां अब तक 39 लोगों की जा’न जा चुकी है। जबकि कई लोग अभी गं’भीर रूप से घा’यल हैं। सबसे ज्यादा मौ’त मशरख में हुई है। मामला ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र का है, जहां जह’रीली श’राब से 39 लोगों की मौ’त हो गई है। एक साथ 39 की मौ’त से बिहार में सनसनी फैल गई है।
Be First to Comment