पटना: छपरा में ज’हरीली शरा’ब से हुई मौ’तों को लेकर शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगा’मा किया। विपक्ष के हंगा’मे के बीच सीएम नीतीश कुमार सदन की गरीमा को भूल बैठे और बीजेपी के विधायकों को श’राबी बताते हुए सदन से भगाने तक की बात कह दी।
इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। सीएम नीतीश द्वारा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर बीजेपी ने नाराजगी जताई। जिसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तू-ताड़क करने का आरो’प लगाते हुए सदन से बायकॉट किया।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश के अससंदीय भाषा का इस्तेमाल करने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जिस तरह से आपा खो रहे है, यह विपक्ष बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार इसके लिए माफी मांगे तभी सदन चलने देंगे।
Be First to Comment