औरंगाबाद: औरंगाबाद में बुधवार को तेज र’फ्तार एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण ऑटो पर सवार 9 लोग ज’ख्मी हो गए। घट’ना रफीगंज-भदवा पथ के भदवा पुल समीप की है।
घ’टना के बाद आनन-फानन में सभी ज’ख्मी लोगों को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां सभी का इलाज किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ज’ख्मी लोगों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के चिंतावन बिगहा गांव निवासी राम जन्म पांडे, वास गांव निवासी सुरेंद्र साव, उपेंद्र यादव, उज्जवल कुमार, भोला साव जनेश्वर साव, अंबा थाना क्षेत्र के धनीबार गांव निवासी संटु तिवारी, बारुण थाना क्षेत्र के गुठली गांव निवासी कुणाल कुमार के रूप शामिल है।
घाय’ल संट्टु तिवारी ने बताया कि सभी लोग कुंटुम्बा थाना क्षेत्र के चिंतावन बिगहा से गया जिला के कोंच थाना क्षेत्र के मंझीवा गांव शादी में शामिल होने बैकुण्ड सिंह के घर जा रहे थे। गुरुवार को वैकुंठ सिंह की लड़की राखी का बारात आना था।
उसी में सम्मिलित होने हम लोग जा रहे थे। जैसे ही भादवा पुल समीप ऑटो पहुंची की तेज र’फ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। घट’ना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी ज’ख्मी लोगों को बाहर निकाला। फिर दूसरे वाहन की मदद से इलाज के लिए सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। वही घट’ना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
Be First to Comment