छपरा: बिहार में इन दिनों पूर्ण शरा’बबंदी कानून को लेकर सियासत तेज है। विपक्षी दलों के साथ साथ सत्ताधारी दलों के नेता भी श’राबबंदी को फेल बता रहे हैं। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में अवै’ध श’राब के कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
मामला छपरा से सामने आया है, जहां पुलिस ने शरा’ब की बड़ी खेप को जब्त किया है। बरा’मद श’राब की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। श’राबबंदी वाले बिहार में इतनी बड़ी खेप में श’राब का पकड़ा जाना कहीं न कहीं सरकार के दावों की हकीकत बयां करती है।
दरअसल, केंद्रीय उत्पात विभाग की तरफ से छपरा पुलिस को श’राब की बड़ी खेप के सारण पहुंचने की सूचना दी गई थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रिविलगंज थाना के पास वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी श’राब को जब्त कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने दोनों ट्रकों के ड्राइवर को भी गिर’फ्तार कर लिया है। जब्त श’राब की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। रिविलगंज थाने की पुलिस ने दो ट्रक पर लदी 10 हजार 72 लीटर 800 ग्राम लगभग 1192 कार्टन अंग्रेजी शरा’ब बरामद किया गया है।
बता दें कि बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़ी मात्रा में दूसरे राज्यों से श’राब की खेप बिहार पहुंच रही है। यह पहला मौका नहीं है जब इतनी भारी मात्रा में श’राब पकड़ी गई है, अक्सर श’राब पकड़े जाने के मामले सामने आते रहे हैं। हर दिन ‘शरा’ब बेचने और पीने वाले लोग पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। विपक्ष से लेकर सरकार के सहयोगी दल लगातार शरा’बबंदी को फेल बता रहे हैं और इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
Be First to Comment