सीतामढ़ी: राज्य में एक तरफ जहां अप’राध का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ अभी भी कई ऐसे थाना प्रभारी हैं जो शिकायत लिखने में भी कोताही बरतते हैं। जिसके कारण पी’ड़ित और उसके परिजनों को अधिक कठनाई का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में मामला बिहार के सीतामढ़ी का है, जहां एक नबालिग लड़की के साथ बला’त्कार जैसे घिनौ’नी वा’रदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, सीतामढ़ी सरेह में घास काटने गई नाबालिग के साथ बला’त्कार की घि’नौनी वा’रदात को अंजाम दिया गया है। इस घ’टना को लेकर पी’ड़िता की मां ने नानपुर थाना प्रभारी पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरो’प लगाया है। यह पूरा मामला जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है।
जहां रे’प पीड़ि’ता की मां ने पहले अपने नजदीकी थाने में इस मामले में शिकायत करने गई, लेकिन वहां इसकी शिकायत नहीं सुनी गई। जिसके बाद अब इसने जिले के पुलिस कप्तान यानि एसपी सीतामढ़ी से मिलकर अपनी पुत्री के साथ बला’त्कार किये जाने की शिकायत किया है।
सीतामढ़ी एसपी को दिए गए आवेदन में पी’ड़िता की मां ने बताया है कि, उसकी पुत्री खेत में घास लाने गयी थी। तभी, लड़की को अकेली देख कर गुगलक टोल निवासी सुरेश यादव का पुत्र राजकुमार यादव ने उससे घास काटने वाला हसुआ देने के बहाने बुला कर पकड़ लिया और मुँह बांध कर ब’लात्कार करने लगा । बाद में मौक़ा पाकर नाबालिग शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग जब आने लगे तो आ’रोपी छोड़ कर फरार हो गया।
इसके आलावा पी’ड़िता की मां ने बताया है कि, शुरुआत में उसने इस मामले की शिकायत ग्रामीण मुखिया और सरपंच किया, लेकिन इनके द्वारा भी इस मामले में टाल- मटोल किया गया। जिसके बाद वह नानपुर थाने में आवेदन दिया। लेकिन, यहां भी नानपुर थानाध्यक्ष ने भी आवेदन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया , जिसके बाद मजबूरन वह अपने परिवार के साथ सीतामढ़ी एसपी से मिल कर शिकायत किया है। वहीं, इस मामले के प्रकाश में आने के बाद एसपी सीतामढ़ी ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ मामला दर्ज करने का आदेश नानपुर थानाध्यक्ष को दिया है।

Be First to Comment