Press "Enter" to skip to content

महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी कर फंस गए बाबा रामदेव, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज

मुजफ्फरपुर: पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवा’दित बयान दिया था। बाबा रामदेव ने खुले मंच से कहा था कि “महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार कमीज पहनकर भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं।”

Baba Ramdev Big Statement: Lumpy Virus Comes From Pakistan It May Be Human  Made - बाबा रामदेव का बयान: पाकिस्तान से भारत आया लंपी वायरस, हो सकता है  मानव निर्मित, जांच की

हालांकि अपने उस बयान के लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी लेकिन अब उस बयान को लेकर बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी और उनके अपमान के लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर कराया गया है।

दरअसल, महिलाओं के कपड़ों को लेकर बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान के बाद मुजफ्फरपुर के पक्की सराय चौक निवासी एन राजू नैयर ने सीजेएम कोर्ट में बाबा रामदेव के विरुद्ध परिवार दायर किया है। राजू ने आरो’प लगाया है कि बाबा रामदेव ने महिलाओं का अपमान किया है और यह भारतीय संस्कृति और पूरी महिला समाज को अपमान है। कोर्ट ने परिवार को स्वीकृत करते हुए सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।

बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के थाने में वि’वादित बयान दिया था। एक कार्यक्रम के दौरान भरी सभा में बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि कार्यक्रम में बैठे लोग दंग रह गए थे।

बाबा रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार कमीज पहनकर भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। बाबा रामदेव जब महिलाओं को कपड़ों को लेकर टिप्पणी कर रहे थे, उस वक्त महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम जेवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ठीक उनकी बगल में बैठी हुई थीं। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from JUDICIARYMore posts in JUDICIARY »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *