Press "Enter" to skip to content

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर चला रहा था हथि’यारों का अवै’ध कारोबार, हुआ खुलासा

मुंगेर:  हथि’यारों की मं’डी के नाम से प्रचलित बिहार का मुंगेर में भी अवै’ध कारोबार करने वाले लोग काफी आधुनिक हो गए हैं। पिछले दिनों जब से ऑनलाइन का दौर बढ़ा और लोगों द्वारा हर चीज़ को ऑनलाइन ढूंढा जाने लगा तो ये लोग भी ऑनलाइन खरीद- बिक्री का नया खेल शुरू कर दिए। ये लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्युब पर आजाद ग्रुप मुंगेर के नाम से अकाउंट खोल इसके जरिए अपना यह अवैध कारोबार करने लगे।

अवैध हथियारों का हब बनी दिल्ली, 2018 में 35 फीसदी ज्यादा असलाह बरामद -  delhi police annual data illegal weapons smuggling business seizure rise -  AajTak

दरअसल, अब जमाना काफी हाईटेक हो गया है। आजकल पूरा का पूरा बाजार ऑनलाइन मार्केटिंग पे टिक गया है, जहां  कपड़े से ले कर आभूषण और इलेक्ट्रिक सामान के साथ घर के सब्जी तक ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से मंगाने का एक नया चलन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब मुंगेर में अवै’ध हथि’यारों की खरीद-बिक्री ऑनलाइन मोड में ज्यादा हो रही है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब दिल्ली में एक युवक अवैध हथि’यार के साथ गिर’फ्तार हुआ।

दिल्ली में गि’रफ्तार ह’थियार त’स्कर अभिषेक भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि वह इस धं’धे में काफी दिनों से संलिप्त है। उसके साथी मुंगेर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आजाद ग्रुप मुंगेर के नाम से अकाउंट बनाकर हथि’यार की प्रदर्शनी करता है। जिसमें उन लोगों के द्वारा एक से बढ़कर एक महंगी और हाईटेक हथि’यार की तस्वीर और वीडियो डालकर अवै’ध हथि’यार की खरीदारी करने वाले लोगों को इसका सैंपल दिखाया जाता है।

जिसमें यह भी लिखा जाता है कि, यदि आपको लेना हो तो कॉन्टेक्ट करें। ताकि लोग उसे देख सकें और ऑनलाइन ऑर्डर करें जिसके बाद हथि’यारों की ऑफ लाइन डिलिवरी की जाती है। इसको लेकर पैसे की डिलीवरी ऑनलाइन पे फोन एवं गूगल पे के जरिए किया जाता है।

इधर, अभी भी इस ग्रुप का संचालन कहां से हो रहा है, कौन इसे संचालित कर रहा है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मुंगेर पुलिस के पास इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है कि ऐसा कोई ऑनलाइन पोर्टल है जिससे हथि’यारों की खरीदारी हो रही है।  पुलिस द्वारा जांच करायी जाएगी।

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *