जमुई: छे’ड़खानी से परेशान युवती न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धर’ना पर बैठ गई। युवती का आरो’प है कि तीन लोग उसके साथ लगातार छे’ड़खानी की घट’ना को अंजाम दे रहे हैं। जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने गई तो वहां किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।न्याय की गुहार लेकर युवती काफी देर तक धरना पर बैठी रही। बाद में मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मी उसे अपने साथ एसपी के पास ले गईं। एसपी के आश्वासन के बाद महिला ने धरना समाप्त कर दिया।
युवती के मुताबिक, जमीन को लेकर राजेश बेसरा और उसके परिवार के बीच वि’वाद हुआ था। इस वि’वाद के बाद युवती और उसके परिवार को गांव से बहि’ष्कृत कर दिया गया। मजबूरन गांव से उसे और उसके परिवार को गांव छोड़ना पड़ा।
इसके बाद से वह अपने परिवार के साथ झाझा रेलवे कॉलोनी के पास रह रही है। अब राजेश बेसरा, उसका पिता जासो बेसरा और अर्जुन यादव उसे परेशान कर रहे हैं। राजेश का पिता जासो बेसरा श’राब के खरीदार को लेकर युवती के पास जाता है।
पी’ड़िता ने बताया कि झाझा रेलवे कॉलोनी के पास ही रहने वाला अर्जुन यादव उसके साथ लगातार छे’ड़खानी की घट’ना को अंजाम दे रहा है। जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। परेशान युवती आज जमुई जिला मुख्यालय पहुंची और कलेक्ट्रेट के सामने धरना पर बैठ गई। इस बात की जानकारी मिलते ही जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने युवती को अपने कार्यालय में बुलाया और घ’टना की पूरी जानकारी ली। एसपी के आश्वासन के बाद युवती ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
Be First to Comment