सीतामढ़ी: एक सनकी दामाद ने अपने ही ससुर की चा’कू मा’रकर ह’त्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने अपनी सास और साले को भी बुरी तरह घा’यल कर दिया। जब गांव के लोग बीच बचाव करने आये तो उसने उन्हें भी ज़’ख़्मी कर दिया। घट’ना परसौंनी थाना क्षेत्र के परसौंनी खिरोधर पंचायत के कोरा खरगी गांव की है।
मृ’तक की पहचान कोरा खरगी गांव के रहने वाले 45 साल के विंदेश्वर महतो के रूप में की गई है। दामाद के साथ ह’त्या करने आये तीन लोगों को भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि एक आरो’पी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में हुआ सफल। इस घ’टना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरो’पी को गि’रफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। सनकी दामाद ने रविवार की रात को इस घ’टना को अंजाम दिया है।

Be First to Comment