Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी: दो दिन से ला’पता बच्चे का श’व मिला, अ’पहरण कर ह’त्या की आशंका

सीतामढ़ी जिले से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 2 दिनों से लाप’ता एक 11 साल के एक बच्चे का श’व बरामद हुआ है।

घ’टना सहियारा थाना इलाके के सिंगरहीया पंचायत से स्थित हरकेश गांव की है। इस गांव के रहने वाले विपिन कुमार सिंह के 11 साल के बेटे सन्नी कुमार का श’व बरामद किया गया है। सन्नी शनिवार से ही ला’पता था। परिजन लगातार अपह’रण की आशंका जता रहे थे और अब सन्नी का श’व गांव के ही पोखर के पास से झाड़ी से बरा’मद किया गया है।

11 साल के सन्नी का श’व बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजन अपह’रण कर ह’त्या की आशंका जता रहे हैं, इनका कहना है कि बच्चे का अप’हरण किया गया और फिर बाद में उसकी ह’त्या कर दी गई। परिजनों का सीधा सवाल प्रशासन और सरकार से है।

परिजन पूछ रहे हैं कि आखिर बिहार में यह कौन सा राज है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में जनता का राज है, राज्य के अंदर अपरा’धिक घट’नाओं में इजाफे के बाद विपक्ष जंगलराज का आ’रोप लगाता है तो नीतीश जनता का राज होने का हवाला देते हैं। लेकिन मासूम की मौ’त के बाद उसके घरवाले सीधे बिहार में मौजूदा शासन पर सवाल उठा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि शनिवार को सन्नी अपने उम्र के बच्चों के साथ खेलने के लिए निकला था। कुछ लोगों ने उसे राम जानकी मठ के पास खेलते हुए भी देखा लेकिन जब देर शाम को घर वापस नहीं लौटा तो सन्नी की मां ने उसकी खोजबीन शुरू की। बाद में दूसरे परिजनों को भी चिंता हुई और सन्नी की सब जगह तलाश की गई। जब सन्नी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी सूचना सहियारा थाने को दी। बाद में सन्नी का श’व पोखर के पास झाड़ी से बरामद किया गया। इस घट’ना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *