बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई को घर में पानी गिराना इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत अपनी जा’न देकर चुकानी पड़ी। इस घट’ना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि खुद के छोटे भाई ने ही दिया है। इस मामले में सबसे अधिक रोचक बात वा’रदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किया गया हथि’यार है।
दरअसल, सीतामढ़ी के एक परिवार में कमरे में पानी गिराने के वि’वाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का नेल क’टर (लहरनी) से क’त्ल कर दिया। जिसके बाद इस वा’रदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यह घट’ना मेहसौल ओपी थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव की है। इस घट’ना में मृ’तक का नाम जितेंद्र है और उसके छोटे भाई का नाम धीरज है। बताया जा रहा है कि, घर में पानी गिरने के विवाद में अपने सहोदर भाई की ह’त्या कर दी है।
घट’ना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि घर में पानी गिरने के वि’वाद में दो भाइयों के बीच वि’वाद हो गया। जिसके बाद नेल क’टर यानी हजाम के पास जो नाखून काटने वाली लहरनी होती है उस से हम’ला कर छोटे भाई ने बड़े भाई का क’त्ल कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घ’टना में शामिल छोटे भाई धीरज को गिर’फ्तार कर लिया है। वहीं जितेंद्र की मौ’त के बाद उसके परिवार में मात’म का माहौल कायम है। मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं आगे की जांच शुरू कर दी गई है ।

Be First to Comment