बगहाः बगहा के रामनगर में एक युवक का श’व मिलने से स’नसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने घर में फं’दे से ल’टककर आत्मह’त्या कर लिया है. घ’टना रामनगर थाना क्षेत्र के सबुनी पोखरा की है. सूचना मिलते ही पुलिस घट’नास्थल पर पहुंचकर श’व को कब्जे में लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी शिवनाथ चौधरी ने बताया कि मृ’तक की पहचान सबुनी पोखरा निवासी वीरेंद्र बासफोर के पुत्र महाराजा बासफोर (35) के रूप में हुई है. पत्नी का इंतजार किया जा रहा है. पत्नी के आवेदन के बाद एफआईआर दर्ज होगी. मृ’तक का श’व क’ब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खु’लासा किया जाएगा. इस मामले के बाद मृ’तक के परिजन घर छोड़कर फरा’र हो गए हैं. जिसे लेकर पुलिस को जांच करने में परेशानी हो रही है.
घर में स्थितियां संदिग्ध
बता दें कि मृ’तक महाराजा बासफोर की शादी क़रीब 6 माह पूर्व लौकरिया थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ में गीता से शादी हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद पति पत्नी में अनबन होने लगी. विगत 10 नवंबर को पति पत्नी के बीच वि’वाद हुआ. यह वि’वाद पति के प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था. जिसके बाद महाराजा मंगलवार को पत्नी को उसके मायके छोड़ आया.
पुलिस को जांच के क्रम में श’व के पास दो अगरबत्ती जलता हुआ मिला है. वही श’व को फं’दे से उतारकर बिछावन पर रख दिया गया था. हालांकि घट’नास्थल पर घर में लट’कती हुई एक रस्सी जरूर पाई गई है, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही घर वाले घर छोड़कर फ’रार हो गए हैं. जो संदिग्ध हालात पैदा कर दिया है.
बता दें कि यह सं’दिग्ध परिस्थितियों में मौ’त का मामला लग रहा है बावजूद इसके पुलिस भी अभी आत्मह’त्या मान कर तफ्तीश में जुटी है लेकिन दावेदार का इंताजार है और मृ’तक के पत्नी का बयान भी बेहद महत्वपूर्ण है जो अब तक नही मिला है.

Be First to Comment