भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के परशुरामपुर दियारा जब्दी बहियार में बद’माशों ने बुधवार की शाम दो किसानों की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। दोनों किसान मोनू सिंह व अल्टेकर सिंह आपस में चाचा-भतीजा थे।
ग्रामीणों ने बताया कि दिन में दोनों के खेत की जुताई और बुनाई हो रही थी। शाम में जब वे अपने खेत को देखने बाइक से पहुंचे तभी बद’माश बाइक से आए और दोनों को गो’ली मा’र दी। मौके पर दोनों की मौ’त हो गई। घट’ना की सूचना देने के काफी बाद पीरपैंती थाना पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और मामले को लेकर लोगों से पूछताछ की। बाद में एसडीपीओ शिवानंद सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
मोनू तेज नारायण सिंह के पुत्र थे। उनके बड़े भाई सोनू सिंह बाहर हैं। मोनू सिंह के बारे में लोगों ने बताया की वह संपन्न किसान थे। घट’ना के वक्त अत्याधुनिक ट्रैक्टर खेत में था जिसमें मक्का बोने की मशीन भी लगी हुई थी। ट्रैक्टर का हाइड्रोलिक भी गिरा हुआ नहीं था। उनकी बाइक भी घट’नास्थल के पास ही गिरी हुई थी। श’व जंगल में गिरा हुआ था, जिसे पुलिस ने बाहर निकाल कर सड़क पर लाया।
ग्रामीणों ने बताया की मृ’तक अलटेकर स्व. गुड्डू सिंह का पुत्र था। अल्टेकर के एक भाई को भी दो-तीन साल पूर्व बद’माशों ने गो’ली मा’र दी थी। हालांकि इलाज के बाद वे बाद में स्वस्थ हो गए। परशुरामपुर जब्दी में दो किसान मोनू सिंह और अल्टेकर सिंह की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दिए जाने की घट’ना से दियारा क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मोनू को सिर में, मस्तक और पसली में गो’ली मा’री गई है। जबकि खेत के पास खाद ,बीज का बोरा भी रखा हुआ था। ट्रैक्टर भी ऐसे खड़ी थी जैसा बोआई आदि कर अब वापस लौटेगी। जबकि खेत के पास ही सड़क किनारे मृ’तक की बाइक पलटी हुई थी। जिससे प्रतीत होता है की जैसे ही मृ’तक वहां पहुंचे रेकी कर रहे अपरा’धियों ने गो’ली मा’र कर ह’त्या कर दी। एसडीपीओ ने कहा की प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश में ह’त्या प्रतीत हो रही है। जबकि अन्य सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Be First to Comment