Press "Enter" to skip to content

धार’दार हथि’यार से युवक की बेर’हमी से ह’त्या, पत्नी के अवै’ध संबं’ध को लेकर ह’त्या की आशंका

बिहार में बेखौफ बद’माश एक के बाद एक ह’त्या की वा’रदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा घटना भागलपुर से सामने आई है, जहां अपरा’धियों ने धा’रदार हथि’यार से का’टकर एक शख्स की बेर’हमी से ह’त्या कर दी।

Double Murder in Bhagalpur: brutally murder of Married woman with lover due  to illicit relations in Abhiya village of Gopalpur of Naugachia - भागलपुर  में डबल मर्डर: अवैध संबंध चलते शादीशुदा महिला

वा’रदात को अंजाम देने के बाद अप’राधी मौके से फरार हो गए। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घ’टना बाथ थाना क्षेत्र के आभा रतनपुर के गहरा पुल के पास की है।

मृ’तक शख्स की पहचान रतनपुर गांव निवासी मनोज दास के 28 वर्षीय बेटे करण कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम करण बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजन रातभर करण को तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह परिजनों को खबर मिली की करण की ह’त्या कर दी गई है और उसका श’व गहरा पुल के नीचे से बरा’मद किया गया है। मृ’तक के पिता ने ससुराल के लोगों पर ही करण की ह’त्या करने का आ’रोप लगाया है।

मृ’तक पिता मनोज दास और भाई दीपक कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मृ’तक करण कुमार के बेटे अंकुश कुमार की बीते दिनों वज्रपात की चपेट में आने से मौ’त हो गई थी। सरकार के तरफ से करण को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपए मिलने वाले थे। करण उन चार लाख रुपयो से घर बनाने की सोंच रहा था। मृ’तक करण का सजौर थाना क्षेत्र के चक नारायणपुर में ससुराल था। करण के ससुर और जीजा चाहते थे कि वह ससुराल में ही घर बनाए और उसके लिए जमीन देने को तैयार थे। लेकिन करण ससुराल में घर बनाने से इनकार कर रहा था।

करण को शक था कि उसकी पत्नी गुड़िया का उसके जीजा से अवै’ध संबंध चल रहा था। जिसके कारण जीजा चाह रहा था कि करण ससुराल में घर बनाए, लेकिन करण इसके लिए तैयार नहीं था। मृत’क के पिता ने आ’रोप लगाया है कि इसी बात को लेकर ससुरालवालों ने ही करण की ह’त्या’ को कर दी है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंची पुलिस ने युवक के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *